श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों को दिलाई चॉपर राइड, बोले- I Love SGRRU

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अपने खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एक अनोखा तोहफा देते हुए गुरुवार को हेलीकॉप्टर की रोमांचक सैर करवाई। यह अनुभव छात्रों के लिए बेहद खास रहा, जब उन्होंने आसमान से न सिर्फ अपनी यूनिवर्सिटी बल्कि देहरादून शहर की खूबसूरत इमारतों और वादियों को देखा। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर को हवा से निहारते हुए एक सुर में कहा – “I Love SGRRU!”

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के हैलीपैड से शुरू हुई यह सैर गुरुवार को पूरे परिसर में आकर्षण का केंद्र रही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने बताया कि यह पहल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में अन्य मेधावी छात्रों को भी इसी तरह का अवसर प्रदान किया जाएगा।

हेलीकॉप्टर की सवारी करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे:

  • आदित्य नेगी – कप्तान, क्रिकेट टीम

  • डॉन्ची डोल्मा – कप्तान, महिला बास्केटबॉल टीम

  • अंजलि यादव – कप्तान, ड्रॉप रोबॉल टीम

  • यशराज फर्सवाण – कप्तान, फुटबॉल टीम

  • हर्षित मंडोला – कप्तान, बैडमिंटन टीम

इन खिलाड़ियों ने कहा कि बचपन में जब कभी आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ता था, तो हम नीचे से हाथ हिलाते थे, लेकिन आज उसमें बैठकर उड़ने का सपना पूरा हुआ। सभी ने विश्वविद्यालय की इस सराहनीय पहल के लिए आभार जताया।

छात्रों ने बताया कि यह अनुभव न केवल अविस्मरणीय रहा, बल्कि यह उन्हें भविष्य में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता रहेगा।

एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts