श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में “विजयवाणी सीजन 2” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देशभक्ति, हास्य कवि वीर रस से जुड़ी कविताओं का पाठ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यशवीर दीवान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नए- नए प्रतिभाओं को मंच मिलता है। कुलसचिव डॉ. अजय खण्डुड़ी ने आयोजकों को शानदार आयोजन हेतु बधाई दी।
कवि सम्मेलन में हास्य कवि फेमस खतौलवी, करुणा रस काव्यत्री एवं ग़ज़ल गायिका मीरा नवेली श्रृंगार रस काव्यत्री महिमाश्री ने कार्यक्रम में बतौर जज प्रतिभाग किया। कवि
कार्यक्रम में प्रतीक जैन, यशवीर सिंह , रूपा सोनी, डॉक्टर जसलीन कौर शर्मा , किरण सिंह , राशि सिंघल, डिंपल सिंह, तृप्ति जुयाल सेमवाल, रविंद्र आनंद, अमित वी कपूर, श्रीकांत श्री, रचना पांधी, इंद्राणी पांधी अपनी कविता प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ प्राची चंद्रा (नीरा) एवं मशहूर कवि परवेज गाज़ी ने किया। कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से ओपन माइक कैटेगरी में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं निमेह सिंह एवं काव्य पाठ में गौरंगी, पारुल, ईशा उनियाल एवं अंजली ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डीन अकेडमी डॉ. कुमुद सकलानी, प्लेसमेंट हैड डॉ. मनीषा मैधुली, मीनू अदलक्खा , मंजू नेगी, पल्लवी डिमरी, रमा चोपड़ा, संगीता विरमानी, गौरव सारथी, नीलेश शर्मा, गोपाल अरोड़ा, डॉक्टर सीमा गुप्ता, इरा मठपाल, नेहा चोकसी , नीरू गुप्ता (मोहिनी), निहाल, विवेक, मीर, विजय पाल, मनीषा रावत, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, आकाश बत्रा समेत अनेक अतिथिगण मौजूद रहे।