Ad
Ad

श्रमजीवी पत्रकारों का सम्मान निधि के तहत बीमा कराने व तीन माह तक आर्थिक मदद की मांग

गिरीश चंदोला/थराली

श्रमजीवी पत्रकार संगठन थराली इकाई ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि लाॅकडाउन के तहत प्रदेश के समस्त श्रमजीवी पत्रकारों को सम्मान निधि के तहत बीमा कराया जाए और लॉकडाउन खुलने के तीन माह बाद तक आथिक मदद की जाए।

रविवार को पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के श्रमजीवी पत्रकार भी कोविड -19 के तहत फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि समस्त श्रमजीवी पत्रकारों के सम्मुख अपने घर की रसोई चलाने व अन्य संसाधन जुटाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री से मांग की गई कि प्रदेश के सभी ऐसे जरूरतमंद पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी लाॅकडाउन खुलने के तीन महीने बाद तक मदद के रूप में आर्थिक मानदेय अथवा संसाधन उपलब्ध कराने पर विचार करें। साथ ही कोविड -19 फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में श्रमजीवी पत्रकारों को भी सम्मान निधि का पात्र बनाने का आदेश जारी करें।

ज्ञापन देने वालों मे श्रमजीवी पत्रकार संगठन की थराली इकाई के अध्यक्ष मोहन गिरी, सचिव गिरीश चंदोला, प्रदेश पार्षद रमेश थपलियाल, प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष विनोद चंदोला आदि शामिल थे।

- Advertisment -

Related Posts