श्रीनगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित।शिक्षकों को किया गया सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति कुमारी अलका ने की। यह शिविर उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

शिक्षकों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुमनलता पंवार (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर), मुकेश काला (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट), मुकेश बहुगुणा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी), शालिनी (गुरूकुल विद्यालय भक्तियाना, श्रीनगर), मुकेश मैठाणी (शिशु मंदिर श्रीनगर), मंजूलता बिष्ट (जूनियर हाई स्कूल डांग), रेखा नेगी (प्राथमिक विद्यालय डांग), कृति (सेंट्रल स्कूल श्रीनगर), भीमराज बिष्ट (सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट) और किरन बहुगुणा (नंदन नगर पालिका श्रीनगर) शामिल रहे।

कार्यक्रम में रही विशेष भागीदारी

शिविर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, सचिव बह्मनंद भट्ट सहित कई शिक्षाविद, अधिवक्ता और पीएलवी सदस्यगण (पूनम हटवाल, रोशनी देवी, प्रकाश नेगी, मानव बिष्ट, प्रियंका रॉय) मौजूद रहे।

विधिक जानकारी से हुआ लाभान्वित

शिविर के दौरान सिविल जज कुमारी अलका ने शिक्षकों और उपस्थित लोगों को विधिक अधिकारों, कानून की मूलभूत जानकारी और न्याय तक पहुंच के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ विधिक जागरूकता भी समाज के विकास और सशक्तिकरण के लिए बेहद जरूरी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts