Sourav Joshi Vlogs: फेमस यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी । गोली मारने की धमकी 

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मशहूर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी (Sourav Joshi Vlogs) को अज्ञात आरोपियों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। गैंग ने धमकी दी है कि रकम नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को गोली मार दी जाएगी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

ई-मेल से मिली जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को 15 सितंबर को उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर एक ई-मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग से बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की।

ई-मेल में यह भी लिखा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनकी G-Wagon कार पर फायरिंग की जाएगी और जान से मार दिया जाएगा। धमकी को हल्के में लेने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सौरभ जोशी ने तुरंत इसकी शिकायत हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भाऊ गैंग के अज्ञात सदस्यों पर रंगदारी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ,आरोपियों का पता लगाने के लिए ई-मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सौरभ जोशी कौन हैं?

हल्द्वानी के रहने वाले सौरभ जोशी व्लॉग्स देश के सबसे बड़े YouTubers में से एक हैं। उनके चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं और वे युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में इस धमकी के मामले ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज कर दी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts