कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के बाजपुर कोतवाली में नाबालिग किशोरी को अवैद्ध डिटेंशन मामले में एस.एस.पी.ने कोतवाल को निलंबित और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित जंगल में लकड़ी लेने गई एक किशोरी को अगवाह करने और बिना अगवाहकर्ताओं की गिरफ्तारी के कथित बरामद करने के मामले में हंगामा हो गया । बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी। लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। उसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए मामले में हिला हवाली कर दी।
बाइट :- बरिंदरजीत सिंह, एस.एस.पी, ऊधम सिंह नगर ।
स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड के बाजपुर कोतवाली में नाबालिग किशोरी को अवैद्ध डिटेंशन मामले में एस.एस.पी.ने कोतवाल को निलंबित और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है ।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित जंगल में लकड़ी लेने गई एक किशोरी को अगवा करने और बिना अगवाकर्ताओं की गिरफ्तारी के कथित बरामद करने के मामले में हंगामा हो गया।
बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी। लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। उसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने लापरवाही करते हुए मामले में हीला हवाली कर दी।
पीड़ित परिजनों द्वारा इस पूरे मामले की सूचना डी.जी.लॉ एंड ऑडर सहित पुलिस के आला अधिकारी को दी गई। मामले के गर्माने के बाद उधम सिंह नगर जिले के पुलिस अधिकारियों के ये बात संज्ञान में आई । इधर आनन-फानन में बाजपुर कोतवाल ने दबिश देकर नाबालिग लड़की को कालागढ़ क्षेत्र से बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब एस.एस.पी.बरिंदर जीत सिंह ने कोतवाल सहित चौकी इंचार्ज और मुंशी पर कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिये है।
एस.एस.पी.बरिंदर जीत सिंह की इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एस.एस.पी.ने बाजपुर कोतवाल एन.बी.भट्ट को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल को लाइन हाजिर करने के साथ ही बन्ना खेड़ा चौकी में तैनात मुंशी बलवंत को भी निलंबित किया गया है।