दुःखद: भानियावाला-लच्छीवाला फ्लाईओवर पर भयानक हादसा। एक की मौत, एक घायल

भानियावाला-लच्छीवाला फ्लाईओवर पर भयानक हादसा। एक की मौत, एक घायल

– विजेंद्र राणा
भानियावाला-लच्छीवाला फ्लाईओवर पर आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना देखने को मिली, जहां रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार अनिल राणा पुत्र करण सिंह राणा निवासी घोलीतर मवाना थाना रुद्रप्रयाग व अक्षत राजपूत पुत्र दीपक राजपूत निवासी बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल कार में सवार थे। दोनों व्यक्ति श्रीनगर से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी टक्कर हो गयी। जिस हादसे में श्रीनगर निवासी 28 साल के अक्षत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में सवार रुद्रप्रयाग निवासी अनिल राणा को घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल (जौलीग्रांट) में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि, कार विपरीत दिशा से फ्लाईओवर पर जा रही थी, जिसके चलते आपसी भिड़ंत हुई। कार चालक युवक गलती से कार को फ्लाईओवर पर गलत दिशा में लेकर चला गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने बस समेत चालक व परिचालक को रायवाला में दबोच लिया। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!