क्राइम: 14 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार। वाहन भी सीज

थराली (चमोली): गिरीश चंदोला 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिले भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थराली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को 14 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया है और परिवहन में उपयोग हो रहे वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

थराली थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी दी कि शनिवार देर शाम ग्राम उंग बैंड-कुराड़ रोड के पास चेकिंग के दौरान एक मारुति ईको (UK 11 TA 2721) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई।

इस दौरान एक तस्कर कुंवर सिंह (34 वर्ष), पुत्र लखपत सिंह, निवासी चेपड़ो, थाना थराली को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके पर शराब जब्त करने के साथ-साथ वाहन को भी सीज कर दिया है।

पंचायत चुनाव को लेकर सख्त निगरानी

चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर जिले भर में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लगातार चल रहे इस चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और अवैध तस्करी पर रोक लगाना है।

इस चेकिंग अभियान में भूपेंद्र सिंह (चौकी प्रभारी, नारायणबगड़), दीपक नेगी, संदीप सिंह और दुर्लभ सिंह भी शामिल रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts