- टीएचडीसीआईएल के मानव संसाधन विकास केंद्र ऋषिकेश को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का प्रतिष्ठित दर्जा मिला
- एसएचआरएम इंडिया ने दी मान्यता, सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतरीन प्रशिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल
ऋषिकेश, 12 जुलाई 2025
भारत सरकार के विद्युत क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के मानव संसाधन विकास केंद्र, ऋषिकेश को एसएचआरएम इंडिया (सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) द्वारा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में मान्यता दी गई है।
यह प्रतिष्ठित मान्यता टीएचडीसीआईएल के एचआरडी केंद्र को IOCL (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) जैसे अग्रणी सार्वजनिक उपक्रमों के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करती है।
टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने इस उपलब्धि पर एचआर टीम को बधाई देते हुए कहा,
“यह सम्मान हमारी कंपनी की प्रतिभा विकास, नवाचार और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एचआरडी केंद्र हमारे कर्मचारियों के लिए ज्ञान, नवाचार और परिवर्तन का प्रमुख स्रोत बना हुआ है। यह मान्यता भविष्य के लिए सक्षम, प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने की हमारी दूरदृष्टि को रेखांकित करती है।”
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,
“यह सम्मान मानव पूंजी के निरंतर विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी की नीति हमेशा से निरंतर अधिगम और पेशेवर उत्कृष्टता पर आधारित रही है।”
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित मानव संसाधन विकास केंद्र में कर्मचारियों को आधुनिक प्रशिक्षण, नेतृत्व विकास, प्रबंधकीय दक्षताओं और तकनीकी कौशल के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अब इस नई मान्यता से यह केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर एचआर उत्कृष्टता का उदाहरण बन गया है।
यह उपलब्धि न केवल टीएचडीसीआईएल के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह सार्वजनिक उपक्रमों में मानव संसाधन प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मानकों को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला कदम है।