बिल्डर की लापरवाही से आसपास की बसासत को खतरा। भूस्खलन से बढ़ी चिंता
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल में नियमों को तांक पर रखकर बनाए जा रहे बिल्डर के चार मंजिले निर्माणाधीन आवासीय मकान से चिपककर भूमि में भारी भूस्खलन। भूस्खलन से नीचे की आवासीय बशासत और सड़क को भी खतरा है। नैनीताल में बिरला रोड पर ओल्ड ग्रोव में सड़क और पानी की टंकी खिसककर 40 फीट नीचे जा गिरी। सड़क के नीचे चल रहे भारी अतिक्रमण के चलते यह भूस्खलन हुआ है। क्योंकि बिल्डर का भवन पहाड़ को खोदकर बनाया जा रहा है।
भूस्खलन के कारण बिड़ला और स्नो व्यू क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हिस्सा भी टूटकर गिर गया। क्षेत्र में बोर्ड लगाकर सूचना दी गई है कि यहां आवासीय भवन का स्वीकृत मानचित्र पत. संख्या 07/2012 वैधता अवधि 30-10-2019 से 29-10-2020 । सूचने मिलने के बाद प्राधिकरण, फारेस्ट, लोक निर्माण विभाग, पुलिस आदि की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई। प्राधिकरण के एक्शन ने बताया कि, भूमि में नक्शा पास किया गया है और अब इसे रोक दिया जाएगा।