हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में कोरोना टैस्ट के लिए जेल से आया हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हत्या के आरोप में सितारगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी विप्लव सरकार को कोरोना टैस्ट के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल प्रशासन और पुलिस अभिरक्षा में लगे जवानों को चकमा देकर कैदी फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे और आसपास की लोकेशन के हिसाब से पुलिस शातिर अपराधी की तलाश में जुट गई है। सितारगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए विप्लव सरकार का आपराधिक इतिहास रहा है। सितारगंज थाना पुलिस इसे कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण होने के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में टैस्ट के लिए लाई थी। लेकिन विप्लव इसका फायदा उठाकर फरार हो गया। इसकी तलाश अभी जारी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!