स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल की कार पार्किंग में खड़ी एक कार से धुआं आने के बाद धमाके की दहशत से हंगामा मच गया । आनन फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई और कार का शीशा फोड़कर धुएं का राज पता लगाया गया । कार स्वामी ने कार बचाने के लिए फायर सर्विस और नैनीताल वासियों का धन्यवाद दिया ।
नैनीताल में मल्लीताल फ्लैट्स पार्किंग में तीन दिनों से खड़ी स्विफ्ट कार संख्या यू.पी.30 पी 3666 से धुआं बाहर आने लगा । कार पार्किंग प्रबंधन ने इसकी सूचना फायर सर्विस विभाग को दी । फायर सर्विस अधिकारी के नेतृत्व में टीम तत्काल पार्किंग में पहुंच गई ।
कार के सभी बन्द शीशे काले पड गए थे। गाड़ी के जोड़ों से धुआं निकल रहा था । शीशे और बॉडी गर्म हो गए थे । किसी धमाके की संभावना को ध्यान में रखते हुए तमाशबीनों को दूर किया गया । गाड़ी का स्वामी कार के आसपास नहीं मिला जिससे गाड़ी खोलनी या छेड़नी मुश्किल हो गई ।
फायर की टीम ने आग जैसी किसी भी घटना से निबटने के लिए तैयारी कर ली । गाड़ी के आसपास खड़ी दर्जनों गाड़ियों को भी खतरा हो गया था । कुछ समय रुकने के बाद फायर सर्विस अफसर ने एक चांस लेकर गाड़ी का पीछे साइड का छोटा शीशा तुड़वाया । गाड़ी का दरवाजा खोलकर जब देखा गया तो को-ड्राइवर सीट के पीछे पॉकेट से धुआं आ रहा था । गहनता से जांच करने पर वहां पावर बैंक में आग लगी दिखी ।
इसी बीच कार में एक विजिटिंग कार्ड पर फोन कर कार स्वामी को बुलाया गया जो आसपास से भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने कार को बचाने के लिए फायर सर्विस और नैनीताल वासियों को धन्यवाद दिया ।