पौड़ी।
अब राशन कार्ड धारक उपभोक्ता जनपद व प्रदेश में किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले सकता है। इसके लिए उसे दुकान में बायोमेट्रिक का प्रयोग करना होगा। अभी तक उपभोक्ता उसी दुकान से राशन ले सकते थे, जिस सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का उन्हें राशन कार्ड निर्गत किया जाता था।
प्रदेश के सरकारी सस्ता गल्ला राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। अब वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक प्रदेश या जनपद की किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले सकते हैं। चाहे उपभोक्ता राशन कार्ड किसी भी जनपद या प्रदेश का हो।
इस योजना का सबसे अधिक फायदा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए बाहरी प्रदेशों से गांव लौट रहे प्रवासियों को होगी। उन्हें यहां अपना राशन कार्ड नहीं बनाना पड़ेगा। साथ ही सरकार की सभी खाद्यान्न योजना का लाभ उन्हें मिल सकेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि, जनपद में वन नेशन वन कार्ड योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। जनपद पौड़ी में 1 लाख 70 हजार राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। सभी राशन कार्ड ऑनलाइन हो चुके हैं।
कोहली ने बताया कि, जनपद में करीब 51 हजार पीवीसी राशन कार्ड बंट भी चुके हैं। कोहली ने बताया कि, अभी दिल्ली सहित करीब चार राज्यों में यह योजना लागू नहीं हुई है जिससे उन राज्यों के प्रवासियों को इस योजना का लाभ अभी नहीं मिल रहा है। अन्य सभी प्रदेशों के प्रवासी राशन कार्ड धारक बायो मेट्रिक्स के माध्यम से पौड़ी जनपद में राशन प्राप्त कर सकते हैं।