हादसा: श्रद्धालुओं की गाड़ी पर गिरा बोल्डर

श्रद्धालुओं की गाड़ी पर एक बड़ा बॉर्डर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हालंकि सही समय पर पुलिस को जानकारी मिल गई, जिससे कार से यात्रियों को समय पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बद्रीनाथ से गाजियाबाद जा रही कार संख्या UP78EQ-9408 के ऊपर टैय्या पुल के 200 मीटर आगे बड़ा बोल्डर गिर गया। कार में 2 लोग सवार थे।

पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर कार के अन्दर फंसे 2 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

साथ ही कार को सड़क किनारे लगाकर और कार से निकाले दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

कार में सवार व्यक्तियों के नाम

1-सनी पराशर पुत्र स्व०श्री-राजेन्द्र पराशर 

2-स्वपनिल पुत्र श्री सतीश पता-R/0-A ब्लॉक कानपुर 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts