हादसा (दुखद) : गंगोत्री हाईवे पर गिरी चट्टान। एक की मौत,कई दबे

उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कई लोग दब गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में अभी तक एक की मौत हो चुकी हैं। साथ ही कई घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।हादसे के खबर मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंचे।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!