Ad
Ad

खबर का असर : नशेड़ी शिक्षक को शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया सस्पेंड।

पर्वतजन के द्वारा एक शराबी शिक्षक की खबर प्रकाशित की गई, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कड़क एक्शन लिया और इस आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत कदाचित स्वीकार्य नहीं होगी।

जानिए क्या है मामला।

मामला जनपद चमोली नंदा नगर घाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय  स्याली का है, जहां सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पूरे विद्यालय चल रहा था और वह शिक्षक  विद्यालय शिक्षण अवधि में नशे में धुत पाया जाता है।

स्थानीय ग्रामीणों ने कमरे में धुत शिक्षक को जगाया और उसका जवाब तलब कर दिया।

 ग्रामीण महिलाओं ने इस बात पर कड़ा एतराज जताया की छुट्टी का दिन ना होने के बावजूद स्कूल समय पर शिक्षक पढ़ाने के बजाय शराब पीकर कमरे में सोए हुए हैं।

 जबकि “बच्चे स्कूल में शोर शराबा मचा रहे हैं और आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। लेकिन उन्हें संभालने वाला कोई नहीं है।”

 स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई और उनका वीडियो बना लिया।

 पर्वतजन ने यह वीडियो आपने पेज पर प्रकाशित किया था इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 खबर का संज्ञान लेते हुए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उक्त शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा ।विद्यालय जैसे पवित्र स्थान में शिक्षकों की गैर जिम्मेदाराना  हरकत कदाचित स्वीकार्य नहीं होगी।

- Advertisment -

Related Posts