आज यानी मंगलवार सुबह 6:30 पर केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जमकर ढोल नगाड़े बजाए।
बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री यहां पर मौजूद रहे।
कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, गायक रूप कुमार राठौर और सुनाली राठौर की भजन प्रस्तुति दी।
इस बार बर्फबारी की वजह से केदारनाथ में काफी ठंड है। 2 से ढाई फीट तक बर्फ जमी है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग दर्शनों को आ रहे हैं। इधर बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे खोले जाएंगे।