पलायन के दर्द को बयां करता डॉक्टर राकेश रयाल का यह गीत “गौ की याद ” बन रहा है जनता की पसंद।

उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या बन चुकी है आपको बता दें कि पलायन को लेकर पहाड़ का प्रत्येक व्यक्ति सजक है। कुछ ऐसी ही सजगता डॉ राकेश रयाल ने दिखाई है पलायन के दर्द को दिखाता हुआ उनका यह गीत गौ की याद आपके मन मस्तिष्क को आत्मविभोर कर देगा।

डॉक्टर रयाल एक कुशल शिक्षाविद होने के साथ-साथ अच्छे लेखक एवं गायक भी हैं।डॉ. राकेश रयाल (Dr. Rakesh Rayal UOU) वर्तमान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

आपको बताते चलें  कि यह गीत खुद डाॅ. राकेश रायल ने लिखा है, जबकि म्यूजिक जाने-माने संगीतकार संजय कुमौला ने दिया है।

 वही अपनी आवाज के साथ-साथ डाॅ. राकेश रयाल ने इस वीडियो गीत में ज्योति बिष्ट के साथ शानदार अभिनय से दर्शकों को दिल जीता है। 

डॉक्टर  रयाल के इस गीत को बड़ी संख्या में जनता पसंद कर रही है आप भी यदि पहाड़ के हिमायती हैं और पलायन का दर्द आपके सीने में भी होता है तो  यह गीत सिर्फ आपके लिए ही बना है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!