प्रदेश सरकार जिलाधिकारियों की मासिक व वार्षिक रैंकिंग के लिए पोर्टल तैयार कर रही हैं, जिसके अंतर्गत हर जिले के विकास के आधार पर रैंकिंग दिखाई जाएगी l जिले के विकास के लिए जिलाअधिकारीयों की लीडरशिप की परख होगी ,जिसके लिए 30 सूत्र तैयार किए गए हैं l
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है की इस रैंकिंग में पहला नंबर आने वाले जिले को सम्मानित किया जायेगा l
जिलाधिकारियों के लिए तय किए गए 30 सूत्र :
2 अंक वाले सूत्र :
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने, सेवा प्रदाता विभागों की विविध सेवाओं के संचालन व रखराव का कार्य एनजीओ या महिला समूहों को देने, छात्रों के लिए पुस्तकालय बनाने, बुद्धिजीवियों व स्वयंसेवी संस्थानों के साथ नियमित और रचनात्मक संवाद के लिए जन सहभागिता फोरम गठित करने, मिशन कर्मचारी कार्यक्रम की उपलब्धि, सौर ऊर्जा के बेहतर और वैकल्पिक प्रयोग व विभागों के पदोन्नति के खाली पदों के सापेक्ष पदोन्नति कराने l
3 अंक वाले सूत्र :
G20 सम्मेलन की तरह प्रमुख मार्गों पर सौंदरियकरण, प्रमुख मार्गों के किनारे प्लास्टिक व कूड़ा हटाना, पेट्रोल आधारित विविध परियोजनाओं का उपयोग, अलविदा को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र की उपलब्धि, राज्य व केंद्र पोषित, एसएएस, नाबार्ड व बाह्य सहायतीत परियोजना के तहत विभिन्न प्रस्ताव तैयार करने,मुकदमों के तेजी से निपटारा l
4 अंक वाले सूत्र :
पर्यटन निधि का सफल क्रियान्वयन, गड्ढामुक्त सड़कें, पार्टी विकास, शहरी क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं की समस्या का समाधान, पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, नदी संरक्षण व तटबंधो का निर्माण, जन सुविधा तथा जनसमस्याओं के संविधान की प्रक्रिया को सरल बनाना, विभागीय कार्य को करने के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करना, विभागों में ही ऑफिस पर काम व पुराने दस्तावेजों की डिजिटालाइजेशन करना l
5 अंक वाले सूत्र :
इको टूरिज्म, शहरों में कूड़ा संग्रहण, वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निपटारा, सरकारी परिसंपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण हटाना, सरकारी परिसंपत्तियों की डिजिटल पंजिका l