एक्सक्लूसिव : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आईना दिखाता यह वीडियो, देखिए कुछ भयानक और डरावनी तस्वीर

रिपोर्ट बागेश्वर राजकुमार परिहार

मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आईना दिखाता यह विडियो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि कैसे ये उत्तराखंड के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा से माननीय सांसद अजय टम्टा जी द्वारा बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा के दूरस्थ गोद लिये गये *”सांसद आदर्श गॉव सूपी”* की सबसे भयानक व डरावनी तस्वीर है। सालों बाद सूपी गांव की आज भी ना तकदीर बदली है और ना तस्वीर। विभागीय बैठकों में विकास के नाम पर दहाडने वाले माननीयों को एक बार इस वीडियो को गंभीरता से जरूर देखना चाहिये कि धरातल पर आंखिर कितना विकास पहुंच रहा है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!