Report : Divya Painuly
प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की किल्लत है सामने आने लगी है । अब गांव में बिजली की 2 घंटे की कटौती शुरू हो गई है।
प्रदेश मे बढ़ती गर्मी के चलते गाँव वालो को बिजली के कारण बहुत दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है l बढ़ती गर्मी के समय बिजली की किल्लत बहुत समान्य होती है l अगर गाँव मे 2 घन्टे की कटौती शुरू होने के बाद लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है l
UPCL को बाजार से 80-90 लाख यूनिट बिजली रोजाना खरीदनी पड़ रही है l ग्रामीण क्षेत्रों में औसत 2 घन्टे और फर्नेस इंडस्ट्री मे 3 घन्टे की कटौती शुरू हो गई है l और अब UPCL से करीब 5.7 मिलियन यूनिट बिजली मिल पा रही है l
गर्मियां बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश मे बिजली की मांग 44 मिलियन यूनिट के करीब पहुँच चुकी है l
UPCL को राज्य पूल की करीब आठ मिलियन यूनिट, सोलर की 0.75 मिलियन यूनिट, केंद्रीय पूल की 12,13 मिलियन यूनिट, केंद्र सरकार के गैरआवंटित कोटे की 5,6 मिलियन यूनिट मिल रही है l
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज मे बिजली की कीमत 10 रुपए प्रति यूनिट तक पहुँच रही है l यूपीसीएल करीब 0.75 मिलियन यूनिट बिजली सौर ऊर्जा प्रोजेक्टों से ले रहा है क्योंकि दिन के समय चार से पाँच रुपए और शाम को छ: बजे से रात दस बजे तक आठ से दस रुपए प्रति यूनिट के दामो पर बिजली खरीदनी पड़ रही है l इसी वजह से शाम को छह से दस के बीच ज्यादा लोड पड़ रहा है।