उत्तराखंड के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है जिससे चर्चाओं का बाजार तेजी से गर्म हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस अधिकारी ने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा है।
इस्तीफा किन परिस्थितियों में क्यों और किन कारणों से दिया गया इसका अभी स्पष्टीकरण सामने नहीं आ पाया है।
कल ही कुछ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे,इन आईएएस अधिकारियों में से कुछ डीएम भी थे जिनके ट्रांसफर इसी क्रम में हुए हैं।
संभावना जताई जा रही है कि यह अधिकारी भी जिले में तैनात डीएम है।
हालांकि इस तरह के इस्तीफे कंडीशनल इस्तीफे होते हैं और स्वीकार नही होते।
साथ ही इस तरह के इस्तीफे की खबरों से एक नया और बड़ा सवाल भी उठ खड़ा हो रहा है कि क्या अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी मानसिक रूप से इतने कमजोर होते हैं कि ट्रांसफर अथवा ऐसी छोटी मोटी बातों से बात इस्तीफे तक आ जाए।