स्थान – दिनेशपुर
रिपोर्टर – विशाल सक्सेना
दिनेशपुर बाया जाफरपुर के लिंक मार्ग सुंदरपुर रोड 3 वर्षों से खुदी हुई है,
आपको बता दें गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 9 सुंदरपुर मार्ग पूरे तालाब में तब्दील हो गया।
स्थानीय जनता ने आज मजबूर होकर रोड के ऊपर धान लगाया और क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे और चेयरमैन सीमा सरकार के ऊपर काफी आक्रोश व्यक्त किया ।
जैसे कि इस रोड पर प्रतिदिन हजारों स्थानीय जनता सिडकुल में कार्य हेतु काशीपुर हल्द्वानी रुद्रपुर दिनेशपुर आने जाने का मुख्य मार्ग है प्रतिदिन स्थानीय हजारों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं रोड की हालत बहुत ही खस्ताहाल है पूरी तरह रोड तालाब में तब्दील हो गयी बड़े बड़े खड्डे में तब्दील हो गयी।
आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है जुलाई का महीना आ गया स्कूल भी खुल गए स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग में आते जाते है।
आज स्थानीय ग्रामीणों ने इसी रोड के ऊपर धान लगाया और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
लोगों का कहना है की हमने कई बार क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे नगर के चेयरमैन सीमा सरकर अधिशासी अधिकारी सरोज गौतम संसद अजय भट्ट जिला अधिकारी को सूचना दे चुके परंतु कोई भी सुध लेने नहीं आया इसी रोड को बनाने के लिए प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है इसीलिए हम लोग आज धान लगा रहे हैं कि कम से कम उत्तराखंड सरकार जागे और हमारी रोड कोई व्यवस्था करें।
आपको बता दें इस रोड पर कई दुर्घटना भी हो चुकी है स्कूल की बस भी पलट चुकी हैं लगभग 1.2 किलोमीटर रोड पिछले 3 सालों से खुदी हुई है वर्तमान समय में पूर्ण मानसून आ गया प्रतिदिन बारिश हो रही है स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से डरते है हजारों गाड़ी इसी रोड से गुजरती हैं परंतु शासन-प्रशासन बड़ी दुर्घटना के इंतजार कर रहा है लोगों का कहना है।