बिग न्यूज : इन दो अधिकारीयों का हुआ ट्रांसफर …

देहरादून में तैनात तहसीलदार सदर मो. शादाब का तबादला कर टिहरी भेजा गया, वहीं टिहरी में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून लाया गया ।

राजधानी देहरादून के तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब को प्रशासनिक आधार पर देहरादून से हटाकर टिहरी भेज दिया गया है। जबकी टिहरी में तैनात तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून तहसील का तहसीलदार सदर बनाया गया है।

आचार संहिता हटते ही एकाएक सिंगल आर्डर पर पूरे दिन जिले में चर्चाओं का बाजार बना रहा और लोग अलग-अलग तरीके से इस ट्रांसफर के मायने निकालते रहे।

इस ट्रांसफर पर कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडेय का कहना है कि, आ रही शिकायतों के आधार पर तहसीलदार सदर का तबादला किया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!