स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल में पर्यटकों के लगातार दो सीजन गैरमौजूद रहने से यहां के नाविक, होटल गाइड और ट्यूरिस्ट गाइड समेत अन्य कई लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है । वो अब कर्फ्यू को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ।
नैनीताल में कोरोना के कारण दो वर्षों से ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटक नहीं आए । पर्यटन सीजन खराब होने के कारण पर्यटन से जुड़े छोटे बड़े व्यवसाइयों की आमदनी थम गई । लगातार खर्चे चलते रहने के बाद इन व्यवसाइयों की हालत अब बिगड़ गई है । इनकी जमा पूंजी खत्म होने के कगार पर आ गई है ।
नाविक, होटल गाइड, ट्यूरिस्ट गाइड, फड़ खोखा, टैक्सी चालक, छोटे व्यवसायी, घोड़ा चालक, समेत अन्य निर्धन वर्ग के लोग मुश्किल में पड़ गए हैं। कोविड19 गाइड लाइन और प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाने के कारण पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों में आना बंद कर दिया । इससे रोजगार खत्म हो गया ।
जब इस नुकसान को झेल रहे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि, बच्चों की फीस, घर का जरूरी सामान, किराया, दवाएं, सब्जी और राशन आदि खरीदने में सब खत्म हो रहा है ।
उनका कहना है कि, सरकार उन्हें मदद करे और पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के रास्ते खोले । उन्होंने ये भी कहा कि कोविड कर्फ्यू को अब सरकार वापस लेकर स्थितियां सामान्य बनाने में मदद करे ।