टिहरी में भयावह हादसा: कुंजापुरी मार्ग पर श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जनपद में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जहां कुंजापुरी के निकट श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 23 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है।

मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में कुल 28 लोग सवार थे, जो गुजरात और दिल्ली से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना कुंजापुरी पहुंचने से पहले ही हो गई, जिससे बस लगभग 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन का नंबर Uk07PA 1769 बताया गया है।

सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला, कोटी कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से कुल पाँच टीमें तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना की गईं। तेज ढलान और घने जंगलों के बीच टीमों ने मुश्किल परिस्थितियों में राहत कार्य शुरू किया।

एएसपी जेआर जोशी, टिहरी गढ़वाल ने पांच मृतकों की पुष्टि की है और कहा कि कुछ यात्री दुर्घटना के बाद खाई में अलग-अलग दिशा में छिटक गए थे, जिन्हें खोजने का कार्य जारी है।

ऋषिकेश से कुंजापुरी की दूरी लगभग 23 किलोमीटर है और यह मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और यात्रियों की पहचान तथा उनके राज्यों से संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts