दुःखद : त्यूनी में ब्रेकफेल के चलते गहरी खाई में गिरी कार। दो की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड त्यूणी तहसील क्षेत्र में रायगी मोटर मार्ग पर एक अनियंत्रित कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत,जबकि 3 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार,कार में 5 लोग सवार थे, जो छुमरा गांव से त्यूणी जा रहे थे। करीब तीन बजे ब्रेक फेल होने के चलते रायगी मोटर मार्ग जाबल में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।  

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष और एसडीआरएफ जवानों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जब रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तब तक 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को बाहर निकाला । 

घायलों को उपचार के लिए सीएचसी त्यूणी ले जाया गया। वही मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतको के नाम:

  • चंदन (30) पुत्र पदम सिंह, निवासी ग्राम छुमरा
  • बंटी (14) पुत्र दीवान सिंह, निवासी ग्राम छुमरा 

घायलों के नाम:

  • चालक दीवान सिंह (40) पुत्र जुंकरू, 
  • रितिक चौहान (13) पुत्र दीवान सिंह, 
  • नक्क्ष चौहान (5) पुत्र चंदन सिंह 
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!