वीडियो : भाजपा विधायक बोले “क्वारंटाइन सेंटरों मे नही जाता। जान है तो जहान है।”सबकी मदद करूंगा तो घर की ईंट बिक जाएगी।”

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर विधायक ने कोरोना काल की बेबसी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के सभी घरों को राशन बांटने में तो उनके घर की एक एक ईंट बिक जाएगी । विधायक ने ये भी कहा कि वो जान गंवाने के खतरे से किसी क्वेरेन्टीन सेंटर नहीं जाते क्योंकि समाज के लिए लड़ने के लिए उनका सुरक्षित रहना जरूरी है।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/0-2V_qQWqxc

 

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर विधायक ने एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार राशन नहीं बांट रही है, बल्कि वो अपने संसाधनों से ही राशन वितरित कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जितना हो सकता है वो कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा क्वेरेन्टीन सेंटरों में प्रवासियों के हाल जानने के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो किसी भी क्वारंटीन सेंटर में अपनी जान की परवाह करते हुए नहीं जाते, क्योंकि जान है तो सेवा है ।

वीडियो कब शूट किया गया है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन वीडियो को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये किसी खुले मैदान में राशन वितरण के दौरान पत्रकार द्वारा बनाया गया है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं हालांकि खबर वही लिखी गई है जो विधायक ठुकराल ने बयां की है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts