कमल जगाती
उत्तराखंड के 5 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है इनमें से 4 मरीज देहरादून के हैं और एक मरीज अल्मोड़ा का है।
अब उत्तराखंड में कुल 31 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 18 मरीज देहरादून से हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल से 6 मरीज है, उधम सिंह नगर से 4 तथा पौड़ी अल्मोड़ा और हरिद्वार से एक-एक मरीज हैं।
( देखिए वीडियो)
ये इलाके सील
इसके साथ ही आज नैनीताल जिले के बनभूलपुरा बस्ती, देहरादून के झबरावाला और हरिद्वार के पनियाला गांव को सील कर दिया गया है। यहां पर आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए सिर्फ प्रशासन की टीम ही अधिकृत है।
उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर कोरोना वायरस के कई संक्रमित पोसिटिव मिलने के बाद, अब बेहद संवेदनशील हो गया है । प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को ही सील कर दिया है ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक वर्ग विशेष के वनभूलपुरा, लाइन नंबर 17 और मलिक का बगीचा क्षेत्र को प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है । स्वास्थ विभाग की टीम ने सील हुए जगह का पूरा परीक्षण किया और उन सभी जगहों को सैनिटाइज कराया । संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई । निजामुद्दीन जमात से हल्द्वानी के वनभूलपुरा लौटे कई जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन और पुलिस ने यह फैसला लिया।
वहीं रुड़की के पनियाला गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी करीब 14 हजार है। गांव में किसी के भी आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। साथ ही गांव में भी कोई नहीं घूम सकेगा।
वहीं दूसरी ओर मंगलौर क्षेत्र के मलकपुर को भी सील कर दिया गया है। यहां की आबादी करीब तीन हजार है। जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव पाया गया युवक अपने भाई की कार में पनियाला गांव आया था, जो मलकपुर में रहता है। इसके चलते ही इस गांव को भी सील कर दिया गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों को खोजा जा रहा है।
देहरादून मे डोईवाला की तहसील प्रशासन और कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल कदम उठाते हुये राजीव नगर की केशवपुरी बस्ती और मार्खम ग्रान्ट ग्राम पंचायत के झब्बराबाला क्षेत्र को एहतियातन सील करते हुये लोक डाउन कर दिया है।