आज देश में कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव तथा इसकी रोकथाम के लिए जहां राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं तथा इसमें जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन एवं सरकार के माध्यम से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि इसके प्रकोप से किसी भी व्यक्ति को नुकसान ना पहुंचे।
उस समय रुड़की में एक ऐसा व्यक्ति जो निजी खर्च पर सुरक्षा कर्मियों, सेवा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व सड़क किनारे रहने वाले सैकड़ों लोगों को भोजन, सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करा रहे हैं। उन लोगों के बीच जो घरों से बेघर है उनके लिए हर समय उपलब्ध हैं।
शायद इसीलिए एक युवा समाजसेवी व कम उम्र में जनता ने उन्हें निर्दलीय नगर का मेयर चुना। ऐसे गौरव गोयल जो लंबे समय से नगर एवं क्षेत्र की जनता की सेवा में लगातार समर्पित रहे हैं। उनके प्रयासों की चारों ओर लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है कि वह अपने निजी स्तर से जरूरतमंद लोगों की निजी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं तथा दिन-रात मेहनत करके उन लोगों तक इस आपातकालीन स्थिति में उन्हें सहायता पहुंचा रहे हैं।
वास्तव में यह एक बड़ा ही पुण्य का कार्य है और ऐसे व्यक्ति जो अपना घर परिवार छोड़कर देश-धर्म के लिए अपना कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में सच्चे समाज सेवक कहलाते हैं और इसकी जीती जागती मिसाल रुड़की नगर के मेयर के रूप में आज हमारे सामने है, जिनके स्वार्थ की भावना शून्य है तथा उनका जीवन ऐसे समय में जब देश के सामने एक बड़ा संकट आ खड़ा हो तो वह सब कुछ त्याग कर केवल जनता की सेवा को ही ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ के रूप में देखते हैं।