जगदम्बा कोठारी
कोरोना वायरस होने का वहम के चलते मानसिक तनाव मे आकर एक व्यक्ति ने अपने परिवार को बचाने के लिए बंद कमरे मे अपने गले की नस काट ली है। जिसे गम्भीर अवस्था मे सुशीला तिवारी अस्तपताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौड़ागढ़ गंगोलीहाट निवासी 45 वर्षीय जीवन सिंह के गले मे कुछ दिनों से दर्द की शिकायत थी। वह मन मे वहम पाले थे कि कहीं वह कोरोना वायरस के चपेट मे तो नहीं आ गये और उन्हे तनाव था कि उनकी इस बीमारी के कारण कहीं उनका परिवार संक्रमण की चपेट मे न आ जाये। इसी अवसाद के चलते मंगलवार शाम इन्होने अपने परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए धारदार हथियार से अपने गर्दन की नस काट ली।
घायल स्थिति मे परिजन उन्हे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ ले गये जहां से उनको हाॅयर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है और उनकी स्थिती नाजुक बनी हुयी है। उनकी पत्नी ने बताया कि जीवन सिंह पिछले तीन दिनों से गले मे दर्द होने की शिकायत बता रहे थे, उनको वहम था कि उन्हे कोरोना हो गया है। मंगलवार शाम को उन्होने अचानक खुद को घर के ही एक कमरे मे बंद कर दिया। कुछ देर बाद उनके करहाने की आवाज सुनकर दरवाजा तोड़ा गया तो वह खुद के गर्दन की नस काट चुके थे। पुलिस के अनुसार जीवन सिंह गंभीर अवस्था मे है और जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।(तस्वीर:प्रतीकात्मक)