फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले मे पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जगदंबा कोठारी

लंबे समय से विवादों में रही वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उत्तराखंड वन आरक्षी परीक्षा में धांधली कर नकल कराने वाले गिरोह का एक अन्य अभियुक्त विजयदीप जनपद पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने तलाशी में भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र, ओ आर एम शीट ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद किया है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली पौड़ी पर दिनांक 17/02/2020 को वादी श्री गोपाल सिंह, निवासी बूड़पुरजट नारसन कला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 16.02.2020 को उत्तराखंड वन आरक्षी की परीक्षा में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र जो कि उक्त परीक्षा का अभ्यर्थी था, को नकल कराने का लालच देकर तथा उक्त परीक्षा में पास कराकर वन आरक्षी की नौकरी लगाने की गारंटी देकर धोखाधड़ी की गई, प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु.अ.सं. 14/2020, धारा 420/120(बी)/201 भादवि. व 9/10 उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधि. बनाम पंकज आदि तीन युवक पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल श्री दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा को उपरोक्त अभियोग की विवेचना सौंपते हुए जनपद स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों सुधीर एवं कुलदीप को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दौराने विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा विवेचना अधिकारी रहते हुए सी.आई.यू. टीम कोटद्वार को अपने सहयोगार्थ लगाया। मामले की विवेचना करते हुए जनपद स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.06.202 को प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त विजयदीप, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी बुडपुरजट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, जो लगातार फरार चल रहा था, जिस हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुध्द Non Bailable Warrant जारी किया गया था, को पुलिस टीम द्वारा जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा. न्यायालय पौड़ी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभियुक्त उपरोक्त से तलाशी में प्रश्न पत्र, ओर.आर.एम. शीट एवं ब्लूटूथ डिवाईस बरामद हुयी। अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस_टीम:-
1. सुश्री वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी
2. उ. नि. श्री रफत अली, प्रभारी C.I.U कोटद्वार
3. हे0 कान्स. सुशील कुमार C.I.U कोटद्वार
4. कान्स. देवेन्दर C.I.U कोटद्वार
5. कान्स. संतोष C.I.U कोटद्वार
6. कान्स. अरविन्द C.I.U कोटद्वार
7. कान्स. हरीश C.I.U कोटद्वार
8. कान्स. संजय जोशी, हमराह क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!