Ad
Ad

जेल में बन्द कैदियों ने भी दी मेहनत की कमाई प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड की हल्द्वानी जेल के कैदियों ने कोरोना से लड़ने के लिए राष्ट्र को अपनी कमाई पूंजी दान कर लोगों के सामने एक नायाब उदाहरण रखा है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित जेल में बन्द कैदियों ने वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश को अपनी तरफ से मदद करने का प्रयास किया है। इन कैदियों ने जेल के अंदर काम कर कमाए अपनी मेहनत के रुपयों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान कर दिया है।

इन कैदियों ने मानवता की मिसाल पेश कर जमा रकम को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री को दिया है। कैदियों ने ये रकम वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या को सौंपी है और उसे प्रधानमंत्री तक पहुंचने की मांग की है। मनोज, लम्बे समय से हल्द्वानी जेल में मानवीय दृष्टिकोण का पालन करते हुए कैदियों को हमेशा अच्छे कार्यों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। यही वजह है कि जब कैदियों को देश में कोरोना वायरस की महामारी के बारे में पता चला तो कई कैदियों ने देशभक्ति और मानवता की मिसाल पेश की।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार देश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर चिंतित कैदी आदित्यनाथ ने बीस हजार, उमेश सजवान और मोहन सिंह ने पांच पांच हजार, नरेश कश्यप ने साढे सात हजार, जीवन सिंह ने पांच हजार, सचिन राणा ने पांच हजार, बबलू मंडल ने पांच हजार, मलिक राठी ने पांच हजार रुपये, पी.एम.रिलीफ फंड में जमा करने के लिए दिए हैं। इन कैदियों ने कुल ₹57, 500/= रुपये राहत के रूप में देकर अपना राष्ट्र के प्रति फर्ज निभाया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!