रिपोर्ट कार्तिक उपाध्याय उत्तराखंड
राज्य में 9 जुलाई को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित होनी है,क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जनपदों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है अब ऐसे में परीक्षार्थियों के मन में संशय बना हुआ है कि यह परीक्षा मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए रद्द हो सकती है।
जिसको लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने साफ किया है कि परीक्षार्थी किसी भी तरह के संशय में ना रहे एवं परीक्षा की तैयारी करें,आयोग द्वारा उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है परीक्षा निष्पक्ष होगी और बरसात इस परीक्षा को प्रभावित नहीं कर पाएगी ।
उन्होंने बताया है कि आयोग द्वारा मौसम के हालातों को समझते हुए तैयारी करी हुई है,कावड़ यात्रा के चलते हरिद्वार छोड़कर सभी जनपदों में परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
क्योंकि कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं अन्य सुरक्षा विभाग जगह जगह अलर्ट पर है,परंतु ऐसी स्थिति में भी जिस अभ्यर्थी के पास परीक्षा का एडमिट कार्ड है उसे परेशान नहीं किया जाएगा ताकि वह जल्द ही परीक्षा स्थल पहुंच सके ।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी द्वारा विभाग के सभी ग्रुपों में भी संदेश भेजा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा स्थल पहुंचने में कोई परेशानी ना आए,यदि कोई परीक्षार्थी परेशान भी होता है तो उसे उत्तराखंड पुलिस भी परीक्षा स्थल पहुंचाने में पूरी मदद करें।
साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा स्थल पहुंचने में परेशानी ना हो यह देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बसों की निशुल्क पूरी व्यवस्था की गई है और अतिरिक्त बसें भी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाई गई है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी दिन रात मेहनत करते हैं और यही समय होता है जब उनकी मेहनत का सकारात्मक परिणाम आता है ।
पूर्व में जो भी दुर्भाग्यवश घटनाएं परीक्षा को लेकर हुई है उसे लगातार सुधारा जा रहा है और आयोग लगातार काम कर रहा है ताकि ऐसी घटनाएं राज्य के भीतर ना हो पाए,उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को 9 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।