उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यह पहले ही स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पहले अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है।
इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। ओटीआर भरे जाने के बाद ही अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सुगमता होगी।
आवेदन पत्र भरने के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत कर दिया गया है। सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में सहयोग करेंगे।
ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं। उनके पास फोटो,हस्ताक्षर, अंगूठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा करने की भी व्यवस्था उपलब्ध है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने आवेदन कर्ताओं को सूचित करते हुए कहा कि वह अपना ओटीआर यूजर नेम व पासवर्ड सुरक्षित रखें। इसी सेवा भविष्य में वह अपना ओटीआर प्रोफाइल खोल सकेंगे, व प्रवेश पत्र आदि डाउनलोड कर सकेंगे।
27 फरवरी से विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और 2 मार्च 2020 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। तब तक अभ्यर्थी अपना ओटीआर भर सकते हैं और यदि ओटीआर भरने में कोई कठिनाई उन्हें आती है तो वह आयोग से उनके टोल फ्री नंबर अथवा ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इन पदों पर लिखित परीक्षा जून 2020 में प्रस्तावित की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शुल्क घटाकर ₹150 किया गया है, किंतु यह आरक्षण उन्हीं को उपलब्ध होगा जो अनुसूचित जाति जनजाति अथवा ओबीसी में आरक्षण प्राप्त नहीं है।