बड़ी खबर: UKSSSC की रद्द परीक्षाओं को दोबारा कराने की तैयारियां शुरु

UKSSSC ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने की तैयारियां शुरु कर दी है।

Uksssc द्वारा मई के महीने में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय भी लिया गया है। 

भर्ती परीक्षा और पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन परीक्षाओं को दिसंबर में रद्द कर दिया गया था। जिनमें सचिवालय रक्षक 33 पद स्नातक स्तरीय के 933 पद और 1 दरोगा के 316 पदों की भर्ती थी। जिनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

 Uksssc के चेयरमैन जी एस मार्तोलिया का कहना है कि घपले के चलते कई परीक्षाएं रद्द की गई थी उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है इनमें सचिवालय रक्षक, वन दरोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल हैं मई से यह परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts