हादसा(दुःखद) : दो कारों में आमने सामने से जबरदस्त टक्कर। एक की मौत, दो घायल

उत्तराखंड में आज रविवार का दिन हादसों भरा रहा। जहां मसूरी में एक तरफ एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, वहीं दूसरी तरफ सितारगंज रोड पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके चलते एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। साथ ही 11 लोग घायल हो गए। 

रविवार को रमनगरा माधोटांडा पीलीभीत से महिंद्रा क्रूजर टैक्सी वाहन संख्या UK 06TA-4841  सवारी लेकर रुद्रपुर जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ नानकमत्ता की ओर से आ रही कार I-20 संख्या UK06 AD-2481  की पहेनिया टोल प्लाजा के पास  आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर लगने के बाद सवारियों से भरी कार सड़क पर पलट गई। कार के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीखें सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और यात्रियों को कार से बाहर निकाला। हादसे में टैक्सी वाहन के चालक पंजाबी कालोनी वार्ड-10 किच्छा निवासी राजीव सक्सेना(46) पुत्र ज्योति स्वरूप सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई।

 

टैक्सी में सवार नौ लोग व I-20 में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस  की मदद से पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

मृत चालक के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। 

घायलो के नाम: 

  • बी ब्लॉक हस्तिनापुर निवासी सिद्धार्थ वख्शी(29)
  • रमनगरा माधोटांडा निवासी परिविश्वास(60)
  • सुरेशपुरा निवासी सविता ढाली(22)
  • जय ढाली(4)
  • परी ढाली(2)
  • रमनगरा माधोटांडा निवासी चंद्रा मल्ली(30)
  • अर्पिता मल्ली(8)
  • अमृता मल्ली(6)
  • तपन विश्वास(65)
  • I- 20 कार चालक बरेली निवासी रविंद्र कुमार(45) व उसकी पुत्री अर्शिया आनंद घायल हुए।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts