दु:खद – नंदाकिनी नदी में गिरा अनिंत्रित पिकअप वाहन, चालक की मौत

उत्तराखंड में लगातार हादसे होते रहते हैं। आए दिन हादसों की खबरें आती ही रहती हैं, जो काफ़ी दुखद है।

बीती रात भी चमोली जनपद के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर एक हादसा हो गया।

एक पिकअप वाहन अनिंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में जा गिरा, जिसमें सवार चालक की मौत हो गई है। पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में  गिरा। जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया। 

चालक को सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts