7 मई 2025, पुरोला। नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला तहसील स्थित चंदेली बाजार में बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें आईटीबीपी में कार्यरत जवान चमन लाल (57 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, नेत्री गांव निवासी जवान चमन लाल चंदेली बाजार में सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित बॉलरों वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जवान पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के मद्देनजर अगले ही दिन ड्यूटी के लिए रवाना होने वाले थे।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल जवान को उप जिला अस्पताल, पुरोला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया गया।
चिंता की बात यह रही कि घटना के समय अस्पताल में 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिसके चलते जवान को प्राइवेट टैक्सी के जरिए देहरादून भेजना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की इस कमी पर नाराजगी जताई और मांग की कि आपात स्थितियों के लिए 108 सेवा की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।