हादसा : वाहन खाई में गिरने से एक की मौत, चार घायल

रिपोर्ट- राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर जनपद के कपकोट थानांतर्गत गत शुक्रवार देर शाम एक स्कॉर्पियो कार सौंग-लोहारखेत-खलीधार मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना के बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक तथा घायलों को खाई से निकाला। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी कपकोट भेजा। मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो कार संख्या डीएल-03-सीएएस 3293 भराड़ी से लोहारखेत से जा रही थी। शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे चालक कार से संतुलन खो बैठा। सौंग-लोहारखेत-खलीधार मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कपकोट निवासी 34 वर्षीय प्रकाश सिंह कपकोटी पुत्र कुशल सिंह की मौत हो गई, जबकि रिंकू खेतवाल, प्रकाश देव, योगेश गोस्वामी, बिन्नी बघरी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts