बहुत अधिक बारिश से बढ़-जल भराव-सड़क बंद होने-पहाड़ों में बोल्डर गिरने-भू स्खलन से उत्पन्न खतरों के चलते हालात पूरी तरह खतरनाक और संवेदनशील होने पर सरकार ने 14 और 15 जुलाई को पूरे उत्तराखंड में स्कूल (सरकारी-गैर सरकारी-अर्द्ध सरकारी) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।
सभी जिलाधिकारियों को स्कूलों में छुट्टी कराने का आदेश सीधा शासन से प्राप्त हुआ है।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उप सचिव अजीत सिंह की तरफ से ये आदेश जारी हुआ है।
स्कूल अब मंगलवार को खुलेंगे क्यूंकि 17 जुलाई को हरेला पर्व की सार्वजानिक छुट्टी घोषित की जा चुकी है,16 जुलाई को इतवार है।छात्रों के साथ ही अध्यापकों की भी इन दिनों छुट्टी रहेगी।