वीडियो: मौत के कुएं मे बाइक चलाते करतबबाज का एक्सीडेंट। पुलिस ने रद्द की अनुमति।

कमल जगाती, नैनीताल

अल्मोड़ा के सिमकनी खेल मैदान में चल रहे लालकिला फन फेयर में मौत का कुआं लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

पहले की तरह सभी कुछ सामान्य चल रहा था। शो शुरू होने के बाद मोटर साइकिल सवार कलाकार तेज रफ्तार से स्टंट दिख रहे थे। तभी एक चालक अपना रास्ता भटककर दर्शक दीर्घा की तरफ चला गया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/fSKuxKrBrlY

 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि अति उत्साह में चालक रेलिंग में चाड गया । तेज रफ्तार और भार के कारण रेलिंग टूट गई और मोटर साइकिल चालक सीधे लगभग 30 फुट नीचे फर्श में जा गिरा। मगरूफ़ नाम का करतबबाज मोटर साइकिल चालक घायल हो गया। इसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने सर्कस की अनुमति रद्द कर दी है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सिमकनी में इनदिनों ‘लाल किला फन फेयर’ चल रहा है, जहां मौत का कुआं भी लगा हुआ है। रुपये पकड़ने के लालच में मोटर साइकिल करतबबाज का हादसा हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!