📍 बाजपुर (उत्तराखंड) – एक दिल दहला देने वाली घटना में बाजपुर क्षेत्र के बड़ाभोज गांव में शुक्रवार देर शाम घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को पहले बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने के चलते उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बड़ाभोज निवासी मंदिर सिंह और उसकी पत्नी पूनम के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इस कदर बढ़ गया कि गुस्से में आकर पूनम ने पेट्रोल छिड़ककर मंदिर पर आग लगा दी।
घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। मां सरला और अन्य स्वजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूनम फिलहाल फरार है।
🗣 पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर बौरिया दौलत पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, अभी तक लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है लेकिन मौखिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।
👨⚕️ डॉक्टरों की निगरानी में पीड़ित
उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित मंदिर सिंह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।