नीरज उत्तराखंडी
22 सितंबर 2024 मोरी।
विकास खण्ड के गोविन्द वन्य जीव विहार के सीमांत गांव ओसला में खेतों में काम करने गए एक युवक पर भालू ने जानलेवा हमला बोल दिया।
युवक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर ग्रामीणों ने घायल युवक को डंडी कंडी के सहारे ढाटमीर गांव लाए। वहां से नीजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर दून रेफ़र किया घायल की गम्भीरता को देखते हुए महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल रावत ने बताया
कि घटना की सूचना गोविन्द वन्य जीव विहार व पार्क प्रशासन को देने के बाद भी विभाग ने उनका सहयोग नहीं किया। वहीं एंबुलेंस उपलब्ध न होने से उन्हें नीजी वाहन से घायल युवक को देहरादून लाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन ओसला के चैन दास पुत्र रकम दास उम्र 20 वर्ष खेतों में काम करने गया इसी बीच उसपर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों द्वारा डंडी कंडी पर बैठा कर दुर्गम पगडंडी के सहारे ढाटमीर लाया गया। विडम्बना देखिए आपातकालीन सेवा एंबुलेंस उपलब्ध न होने से परिजनों को घायल युवक को नीजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी और वहां से देहरादून लाना पड़ा।
बहरहाल सड़क एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते एक युवक की असमय हुई मौत गांव में गम एवं मातम का माहौल है।
वहीं सांकरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए उनकी टीम प्रयासरत हैं। विभाग की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है घायल युवक के उपचार में उनकी टीम द्वारा पूरा सहयोग किया गया । मृतक के मुआवजे की प्रक्रिया जारी है।