उत्तराखंड की सियासत में हलचल तेज हो गई है! कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी सरकार में पांच सीटें खाली हो गई हैं। अब अटकलें तेज हैं कि कैबिनेट में बड़े बदलाव होने वाले हैं।
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी – नए चेहरों की एंट्री तय?
सूत्रों के मुताबिक, सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि कैबिनेट में चार नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं, जबकि एक मौजूदा मंत्री की भी छुट्टी हो गई।
मंत्री पद के लिए इन नामों की चर्चा
धामी कैबिनेट में खाली हुई सीटों पर कौन बैठेगा, इस पर चर्चा जोरों पर है। इन नामों को लेकर सबसे ज्यादा अटकलें लगाई जा रही हैं –
मदन कौशिक, आदेश चौहान, विनोद चमोली,खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ,अरविंद पांडेय, शिव अरोड़ा, बिशन सिंह चुफाल,
इसके अलावा, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को भी कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा तेज है।
अग्रवाल के इस्तीफे की वजह – क्षेत्रवाद पर विवाद!
प्रेमचंद अग्रवाल का एक विवादित बयान उनकी कुर्सी ले डूबा। क्षेत्रवाद पर दिए बयान के बाद पार्टी में ही उनके खिलाफ माहौल बन गया था। पार्टी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
सीएम धामी के पत्ते अब भी बंद!
हालांकि, सीएम धामी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया। लेकिन 23 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने से पहले कैबिनेट में बड़े बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि कौन नए मंत्री बनते हैं और किसकी कुर्सी खतरे में है!
📢 अपडेट के लिए जुड़े रहिए!