बड़ी खबर: कार्यालय से नदारद मिले जिला आबकारी अधिकारी। डीएम ने की सख्त कार्रवाई

आबकारी विभाग के सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक पर भी गिरी गाज

रिपोर्ट: गिरीश चंदोला 

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी समेत दो अन्य कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले। इस लापरवाही पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही उनकी सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया। वहीं, सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली में नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसी संबंध में मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बुलाया गया था, लेकिन आदेशों के बावजूद वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय को एक पीआरडी कर्मचारी के भरोसे छोड़ दिया गया था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनकी सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया। साथ ही, सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनकी वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी है।

डीएम संदीप तिवारी का बयान:

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!