चंपावत, सितम्बर 2025 – उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंपावत जिले में नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है और कई जगहों पर पुल-पुलिया, मोटर मार्ग और पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार, 4 सितम्बर 2025 को जनपद के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
नदी-नालों में उफान, बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान
लगातार बारिश से जिले के कई हिस्सों में अवसंरचना को नुकसान पहुंचा है। पुल और मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आम जनमानस की आवाजाही प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि 4 सितम्बर को चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।
सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
जिलाधिकारी चंपावत ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 4 सितम्बर को अवकाश रहेगा।

आदेश का सख्ती से पालन अनिवार्य
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिया गया है कि निर्देश का सख्ती से पालन कराया जाए। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा अधिनियम-2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।


