Ad
Ad

बड़ी खबर: उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के हाईकमान से बैठक आज, हो सकते हैं नए बदलाव

आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में दस जनपथ में राहुल गांधी, खड़गे और केसी वेणुगोपाल से महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सुबह 11 बजे से दस जनपथ में शुरू होगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव , यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह , हरक सिंह रावत, करण मेहरा,गणेश गोदियाल समेत लगभग एक दर्जन नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि, कांग्रेस हाईकमान के साथ इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच जारी आपसी कलह से हो रहे नुकसान और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक बदलाव व नई जिम्मेदारी देने जैसे मुद्दों पर केंद्रीय नेताओं का जोर रहेगा।

भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान को देखते हुए कांग्रेस भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने वाले जन मुद्दों पर भी रणनीति बनाने की तैयारियों पर चर्चा कर सकती है।

देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की इस बैठक के बाद क्या कुछ नए बदलाव या नहीं जिम्मेदारियों की बातें निकल कर सामने आती है !

 

- Advertisment -

Related Posts