देहरादून, 24 जून 2025।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड को एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा रणजी ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के महत्वपूर्ण लीग मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। ये सभी मुकाबले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2025 से 9 फरवरी 2026 के बीच खेले जाएंगे।
🏏 रणजी ट्रॉफी मुकाबले
उत्तराखंड को रणजी ट्रॉफी के तीन लीग मैचों की मेजबानी मिली है:
- उत्तराखंड बनाम रेलवेज – 25 से 28 अक्टूबर 2025
- उत्तराखंड बनाम गुजरात – 16 से 19 नवंबर 2025
- उत्तराखंड बनाम असम – 29 जनवरी से 1 फरवरी 2026
🏆 कूच बिहार ट्रॉफी मैच
इस प्रतिष्ठित अंडर-19 टूर्नामेंट के दो मुकाबले भी उत्तराखंड में होंगे:
- उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र – 23 से 26 नवंबर 2025
- उत्तराखंड बनाम उड़ीसा – 1 से 4 दिसंबर 2025
🏆 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (U-23)
तीन मुकाबले उत्तराखंड को मिले हैं:
- उत्तराखंड बनाम हिमाचल – 26 से 29 अक्टूबर 2025
- उत्तराखंड बनाम उत्तर प्रदेश – 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026
- उत्तराखंड बनाम कर्नाटक – 6 से 9 फरवरी 2026
🏆 वीनू मांकड़ ट्रॉफी भी उत्तराखंड में
इसके अतिरिक्त, वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 15 मुकाबलों की मेजबानी भी पहले ही उत्तराखंड को दी जा चुकी है, जो कि 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होंगे।
✅ CAU सचिव माहिम वर्मा का बयान
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि,
“उत्तराखंड ने अल्प समय में बीसीसीआई के आयोजनों को जिस कुशलता से सफल बनाया है, उसी के परिणामस्वरूप हमें लगातार बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। आने वाले समय में और भी बड़े टूर्नामेंट उत्तराखंड को मिल सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट को पर्वतीय क्षेत्रों तक ले जाने और खिलाड़ियों को आवश्यक बेसिक सुविधाएं देने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस विषय में आग्रह भी किया है, ताकि उत्तराखंड में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिल सके।
📌 महत्वपूर्ण बिंदु:
- उत्तराखंड को लगातार BCCI के कई अहम टूर्नामेंटों की मेजबानी मिल रही है।
- रणजी, कूच बिहार, सीके नायडू और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जैसे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच हैं।
- इससे राज्य में क्रिकेट की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा।


