Uttarakhand Cricket News: सीएयू सचिव की बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला से मुलाकात

देहरादून, 9 सितंबर 2025। उत्तराखंड क्रिकेट (Uttarakhand Cricket) के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) की नवनिर्वाचित सचिव किरन रौतेला वर्मा ने दिल्ली में बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष राजीव शुक्ला से मुलाकात की।

इस भेंट में उन्होंने आगामी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) मैचों के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया और राज्य में क्रिकेट को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।

पहली महिला सचिव: उत्तराखंड क्रिकेट में नया इतिहास

6 सितंबर 2025 को आयोजित सीएयू चुनाव में किरन रौतेला वर्मा निर्विरोध सचिव चुनी गईं। यह उपलब्धि उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि वह सीएयू की पहली महिला सचिव बनीं।

रंवाई घाटी की बेटी किरन राजनीति, सामाजिक कार्य और खेल प्रशासन में पहले से सक्रिय रही हैं और अब क्रिकेट में नई दिशा देने को तैयार हैं।

यूपीएल निमंत्रण और राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया

बैठक के दौरान किरन रौतेला वर्मा ने राजीव शुक्ला को उत्तराखंड प्रीमियर लीग में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा:
“उत्तराखंड की युवा प्रतिभाएं क्रिकेट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यूपीएल जैसे टूर्नामेंट न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को मंच देंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेंगे।”

शुक्ला ने इस निमंत्रण का स्वागत किया और उत्तराखंड के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (देहरादून) की खेल सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में क्रिकेट का विस्तार एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम है।

क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला क्रिकेट पर चर्चा

मुलाकात में राज्य के क्रिकेट ढांचे, कोचिंग, फंडिंग और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने पर भी गहन चर्चा हुई।

  • किरन ने बीसीसीआई से महिला क्रिकेट अकादमी, ग्रासरूट टूर्नामेंट और उच्च स्तरीय कोचिंग सेंटर की मांग की।
  • राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों, खासकर स्नेह राणा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
  • बीसीसीआई की ‘मिशन 2030’ योजना के तहत उत्तराखंड को विशेष पैकेज देने की भी बात कही गई, जिसमें आईपीएल-स्तरीय पिचें और स्कूल क्रिकेट कार्यक्रम शामिल होंगे।

पर्यावरण-अनुकूल स्टेडियम और नई पहल

बैठक में पर्यावरण-अनुकूल स्टेडियम निर्माण पर भी जोर दिया गया। उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्टेडियम बनाने पर सहमति बनी, जो प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान न पहुंचाएं।

साथ ही, मोबाइल ट्रेनिंग वैन और ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने पर भी विचार किया गया ताकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले युवा खिलाड़ियों तक सुविधाएं पहुंच सकें।

उत्तराखंड क्रिकेट का भविष्य

यह मुलाकात उत्तराखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत देती है। रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंटों में पहचान बना चुके राज्य के लिए अब आईपीएल जैसे मंच पर पहुंचना सपना नहीं, हकीकत बन सकता है।

राजीव शुक्ला ने कहा:
“उत्तराखंड का क्रिकेट हिमालय की तरह ऊंचा और मजबूत बनेगा।”

वहीं, किरन रौतेला वर्मा ने कहा:“यह मुलाकात हमारे राज्य के लाखों क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों को और मजबूत करती है।”

Read Next Article Scroll Down

Related Posts